1.राज्य में " भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान" कहाँ स्थापित किया गया है?
Ans.जोधपुर में।
2.राजस्थान में फेल्सपार का खनन सबसे ज्यादा कहाँ होता है?
Ans.अजमेर।
3.नागौर जिले में डेगाना किस के लिए प्रसिद्ध है?
Ans.टंगस्टन के लिए।
4.शुष्क वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Ans.जोधपुर में स्थित है।
5.वन्य जीव सप्ताह कब आता है?
Ans. 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक।
6.राज्य में सर्वाधिक उत्पादित होने वाली फसल कौनसी है?
Ans.गेहूं।
7.काजरी शोध संस्थान कहाँ है?
Ans.जोधपुर में।
8.राजस्थान में सड़कों से जुड़े सर्वाधिक गांव वाला जिला कौनसा है?
Ans.गंगानगर।
9.चम्बल परियोजना में मध्यप्रदेश व राजस्थान की साझेदारी का अनुपात क्या है?
Ans.50:50.
10.राजस्थान का राज्यवृक्ष कौनसा है?
Ans.खेजडी़।
11.खनिज भंडारों की दृष्टि से राजस्थान का कौनसा स्थान है?
Ans.दुसरा स्थान पर है।
12.भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कब और कौनसा है?
Ans. हैली नेशनल पार्क जिसका नाम वर्तमान में जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान है यह 1935 में स्थापित हुआ।
13.उत्तर प्रदेश का कौनसा जिला राजस्थान की सीमा पर स्थित है?
Ans.मथुरा।
14.राजस्थान में कोयले की कौनसी किस्म मिलती है?
Ans.लिग्नाइट किस्म।
15.राज्य में सड़कों की लम्बाई कितनी है?
Ans.195850 किमी.